दाता गुलजार साह की हुई चादरपोशी
सादपुर पोखरिया पीर स्थित मनाया गया दाता का उर्सवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सादपुर पोखरिया पीर स्थित दाता गुलजार साह रहमतुल्लाहअलय का 149वां उर्स रविवार को धूमधाम से मनाया गया. उर्स के दूसरे दिन दाता की चादरपोशी की गयी. चादरपोशी का काफिला सुबह दस बजे निकाला गया. यह विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम चार बजे […]
सादपुर पोखरिया पीर स्थित मनाया गया दाता का उर्सवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सादपुर पोखरिया पीर स्थित दाता गुलजार साह रहमतुल्लाहअलय का 149वां उर्स रविवार को धूमधाम से मनाया गया. उर्स के दूसरे दिन दाता की चादरपोशी की गयी. चादरपोशी का काफिला सुबह दस बजे निकाला गया. यह विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम चार बजे दाता के दरगाह में पहुंचा. उसके बाद दाता की चादरपोशी की गयी. इस मौके पर दरगार के समीप मेला भी लगा. रात में यहां लंगर का आायेजन किया गया. उर्स के मौके पर नगर विधायक सुरेश शर्मा, एमएलसी गणेश भारती व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी सहित कई गण्यमान्य शामिल हुए. आायेजन में समिति के सचिव मो अजीमुल्लाह मो बशीर, मोहित अंबष्ठ, मो शहाबुद्दीन, मिंटू कुमार, आशीष रंजन, मो मेराज, मो सद्दाम, रौशन अंबष्ठ, मो मुश्ताक, सोनू श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही