टैलेंट कंपीटीशन में कलाकरों ने दिखायी प्रतिभा
फोटो दीपक 29वासुदेव एंबीशियस डांस क्लासेज की ओर से किया गया आयेजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वासुदेव एंबीशियस डांस क्लासेज की ओर से रविवार को नवाब रोड स्थित हसमत पैलेस में मल्टी टैलेंट कंपीटीशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने दीप जला कर किया. इस मौके पर नृत्य, गायन व […]
फोटो दीपक 29वासुदेव एंबीशियस डांस क्लासेज की ओर से किया गया आयेजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वासुदेव एंबीशियस डांस क्लासेज की ओर से रविवार को नवाब रोड स्थित हसमत पैलेस में मल्टी टैलेंट कंपीटीशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने दीप जला कर किया. इस मौके पर नृत्य, गायन व रैंप शो में कई कलाकारों ने प्रतिभा दिखायी. विभिन्न फिल्मी गीतों की प्रस्तुत कर कलाकरों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया. जबकि नृत्य प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य प्रतियोगिता में दस व गायन में नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में गायक बंटी सिंह बावला, राजू कुमार सहित कई कलाकार मौजूद थे. आयोजन में विकास, अंशु, सुजीत, अमन राज, शहनवाज अहमद की मुख्य भूमिका रही.