कटरा में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कृष्ण चंद्र झा ने की. प्राधिकार के अधिवक्ता नवल किशोर सिंह की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने पीएलवी को फटकार लगायी. वहीं बैठक में उपस्थित बीडीओ कुमुद कुमार ने उनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की […]
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कृष्ण चंद्र झा ने की. प्राधिकार के अधिवक्ता नवल किशोर सिंह की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने पीएलवी को फटकार लगायी. वहीं बैठक में उपस्थित बीडीओ कुमुद कुमार ने उनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही. बैठक में घरेलू महिला उत्पीड़न व संरक्षण विषय पर जनप्रतिनिधियों को जानकारी देनी थी. मौके पर किशोरी देवी, विनोद कुमार दास, फरजुल रहमान, अमर कांत झा सहित कई लोग मौजूद थे. मोहम्मद साहब का जन्म दिन::::::::::::: कटरा. प्रखंड में ईद-ए- मिलादन्नवी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों को प्रेम व भाइचारे का संदेश दिया गया. जलसा में मो शोएब रजा, हयातुर रहमान, इफ्तेखार अहमद व मो लाल बाबू खान आदि थे.