पूर्णिया की टीम ने प्रेम राज को सात रनो से हराया

सकरा. प्रखंड के लोहरगामा खेल मैदान में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पूर्णिया टीम ने प्रेमराज को सात रन से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राम हीलिस राय ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्णिया की टीम 16 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:03 PM

सकरा. प्रखंड के लोहरगामा खेल मैदान में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पूर्णिया टीम ने प्रेमराज को सात रन से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राम हीलिस राय ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्णिया की टीम 16 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में प्रेमराज की टीम 18.3 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के हरिशंकर को दिया गया. पारू में मुखिया ने जरूरतमंदों में बांटा कंबलपारू. प्रखंड के चक्की सोहागपुर के मुखिया शिवकुमार देवी ने 70 असहाय व वृद्धों के बीच कंबल वितरित किया. मौके पर चंदन कुमार, महेश सहनी, अवध कुंवर, प्रमोद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. पारू में छात्रवृत्ति की राशि वितरित पारू. प्रखंड के प्रावि कमलपुरा पूर्वी में 157 व प्रावि कमलपुरा मठिया में 85 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. मौके पर एचएम अनिता बाला, प्रियंका कुमारी, ज्योति रानी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version