बंद घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का गहना
-काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर की घटना -अयोध्या गयी थी आशा शाही -रविवार को लौटी तो हुआ चोरी का खुलासा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ले में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह अयोध्या से लौटने […]
-काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर की घटना -अयोध्या गयी थी आशा शाही -रविवार को लौटी तो हुआ चोरी का खुलासा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ले में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह अयोध्या से लौटने पर गृह स्वामिनी आशा शाही को चोरी की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, आशा शाही गन्नीपुर में रहती है. उनका अपना मकान है. वे अकेली ही रहती है. आशा शाही 2 जनवरी को घर बंद कर अयोध्या चली गयी थी. रविवार की सुबह वह जब अयोध्या से लौटी है, तो घर का ताला टूटा देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोरों ने उनके घर से सोने के आभूषण, चांदी सहित अन्य सामान ले गये है. चोरी की गयी आभूषण की कीमत दो लाख रुपये बतायी जाती है. इधर, थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि वह घर में अकेली ही रहती है. यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोली में भी चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड बैंक कर्मी पीएन तिवारी के घर से लाखों का आभूषण उड़ा दिया था.