profilePicture

सरैया को हरा पैगंबरपुर ने जीता उद्घाटन मैच

सरैया. प्रखंड के मुंगौली मीरजान खेल मैदान में एनसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को जदयू श्रमिक प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल ने की. पहले मैच में पैगंबरपुर ने टॉस हार कर पहले खेलते हुए 16 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाया. जवाब में उतरी सरैया की टीम 16 ओवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

सरैया. प्रखंड के मुंगौली मीरजान खेल मैदान में एनसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को जदयू श्रमिक प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल ने की. पहले मैच में पैगंबरपुर ने टॉस हार कर पहले खेलते हुए 16 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाया. जवाब में उतरी सरैया की टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. इस प्रकार पैगंबरपुर की टीम सात रन से मैच जीत कर अगले राउंड पर स्थान जगह बना लिया. विजेता टीम के मो महमूद को मैन ऑफ द मैच मिला. मौके पर प्रद्युमन कुशवाहा, अशर्फी राउत, कैलास बिहारी, बैजू महतो आदि थे.सरैया में बालू लदा ट्रक पलटा सरैया. प्रखंड के बसरा बाजार से वाजितपुर जाने वाली सड़क पर गिंजास गांव में दुर्गा स्थान के पास रविवार को एक बालू लदा ट्रक पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि बसरा बाजार से वाजितपुर मार्ग का निर्माण पांच साल पूर्व शुरू हुआ था. ठेकेदार ने सड़क के सोलिंग से ईंट को उखाड़ कर बेचकर फरार हो गया. इससे सड़क जर्जर हो चुकी है. साथ ही मछली मारने के लिए सड़क पर गड्ढा करने के कारण सड़क और भी खराब हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version