13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका में फंसे मजदूरों के संबंध में डीएम ने बिहार भवन को अवगत कराया

फोटो सिटी में श्रीलंका मजदूर नाम से हैमुख्य, संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रीलंका में मजदूरों को बंधक बनाये जाने की सूचना जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने इसकी रिपोर्ट दिल्ली स्थित बिहार भवन को भेज दी है. साथ ही सरकार को भी इस मामले से अवगत करा दिया है. इधर श्रीलंका में बंधक बने औराई के सुसौली गांव निवासी मो […]

फोटो सिटी में श्रीलंका मजदूर नाम से हैमुख्य, संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रीलंका में मजदूरों को बंधक बनाये जाने की सूचना जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने इसकी रिपोर्ट दिल्ली स्थित बिहार भवन को भेज दी है. साथ ही सरकार को भी इस मामले से अवगत करा दिया है. इधर श्रीलंका में बंधक बने औराई के सुसौली गांव निवासी मो तौकीर की पत्नी पति को बंधक बनाये जाने की सूचना पर बीमार हो गई है. रविवार को दिनभर उसे पानी चढ़ाया गया हालांकि उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. यही हाल औराई के सुसौली निवासी मो शहजाद की पत्नी रौनक खातून का है. रौनक ने बताया कि औराई के ही बेसी निवासी मो इकराम सभी को 25 हजार रुपया मासिक मिलने की बात पर श्रीलंका ले गया. जबकि वहां कम पैसा दिया जा रहा है. दो माह से वह भी बंद कर दिया गया है. रौनक ने बताया कि दस रोज पूर्व उनके पति ने उनसे बात की थी. तब उन्होंने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं है. जिससे वे उनसे बात भी नहीं कर सकते है यहां संकट में फंसे हुए है. भोजन भी नहीं मिल रहा है जिससे रौनक की बेचैनी बढ़ी हुई है. रौनक जिलाधिकारी से मिलकर अपने पति को वापस लाने में सहयोग करने के लिए सोमवार को मिलने की बात बताई. सुसौली के मो रजी, मो उजैब सहित दस लोग एकराम के साथ गये थे. इसके साथ पटियासा व शहरी क्षेत्र के भी कई लोग वहां बंधक बने हुए है. मो अफसार आलम के अनुसार करीब 75 लोग श्रीलंका के स्टील फैक्ट्री में बंधक बने हुए है. जिसमें झारखंड व यूपी के भी लोग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें