डिस्टेंस के अधिकारियों पर एफआइआर

मुजफ्फरपुर: स्नातक पार्ट-थर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र गड़बड़ी मामले में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों पर विवि थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआइआर बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने करायी है. इसमें डिस्टेंस के अधिकारियों पर छात्रों व विवि के साथ फ्रॉड कर वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 9:07 AM

मुजफ्फरपुर: स्नातक पार्ट-थर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र गड़बड़ी मामले में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों पर विवि थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआइआर बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने करायी है. इसमें डिस्टेंस के अधिकारियों पर छात्रों व विवि के साथ फ्रॉड कर वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है. निदेशालय के अधिकारियों पर ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने का भी जिक्र किया गया है. इसके कारण विवि को आर्थिक नुकसान हुआ है.

एफआइआर में निदेशालय के निदेशक डॉ गणोश कुमार व प्रशासनिक ऑफिसर ललन कुमार का नाम ओपेन नहीं किया गया है. हालांकि, एफआइआर में अधिकारियों के अलावा परीक्षा विभाग के कर्मचारियों की भी संलिप्तता का बात कही गयी है.

परीक्षा विभाग के कर्मचारियों पर वरीय अधिकारियों को जानकारी दिये बगैर निदेशालय से अग्रसारित हुए गलत फॉरमेट पर छात्रों का परीक्षा क्रमांक व केंद्र भर कर निर्गत करने का आरोप है. विवि थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने आइपीसी की धारा 409, 420, 120(बी), 467, 468 व 471 के तहत एफआइआर दर्ज की है. केस के अनुसंधानक सब इंस्पेक्टर राम बाबू राम को बनाया गया है. इधर, निदेशक डॉ गणोश कुमार ने कहा कि उनकी बेदाग छवि को धूमिल करने के ख्याल से विवि अधिकारियों ने एक साजिश के तहत उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version