कैंपस में चंदा नहीं दिया तो युवक पर हमला

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में सरस्वती पूजा के चंदा के नाम पर राहगीरों व परीक्षार्थियों के साथ जोर-जबरदस्ती जारी है. रविवार को विवि परीक्षा हॉल के सामने चंदा देने से इनकार करने पर हॉस्टल के छात्रों ने न सिर्फ बाइक पर बैठी महिला के साथ बदतमीजी की, बल्कि बाइक चला रहे उसके पति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:13 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में सरस्वती पूजा के चंदा के नाम पर राहगीरों व परीक्षार्थियों के साथ जोर-जबरदस्ती जारी है. रविवार को विवि परीक्षा हॉल के सामने चंदा देने से इनकार करने पर हॉस्टल के छात्रों ने न सिर्फ बाइक पर बैठी महिला के साथ बदतमीजी की, बल्कि बाइक चला रहे उसके पति को बुरी तरह पीटा भी.
युवक जान बचाकर विवि थाना पहुंचा. उस समय भी उसके सिर से खून बह रहा था. थाने पर मौजूद पुलिस कर्मी को उसने घटना की जानकारी दी. हालांकि उसने भय के मारे लिखित शिकायत से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि वह बराबर काम के सिलसिले में विवि कैंपस आता है. ऐसे में वह स्थानीय छात्रों के साथ पंगा नहीं मोल ले सकता. युवक खुद को मधुबनी जिला का रहने वाला बता रहा था.
जानकारी के अनुसार, एमफिल की परीक्षा दोपहर बारह बजे से होनी थी. हॉस्टल के कुछ छात्र सुबह ग्यारह बजे से ही परीक्षा हॉल के समीप परीक्षा देने आये छात्रों से चंदा वसूलना शुरू कर दिया था. परीक्षा खत्म होने के बाद मधुबनी का वह युवक अपनी पत्नी के साथ वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में छात्रों ने उसका रास्ता रोक लिया.

Next Article

Exit mobile version