तेज हवा ने बढ़ायी सिहरन
रक्सौल. पिछले दो-तीन के राहत के बाद एक बार फिर सोमवार से ठंड ने शहर को अपने आगोश में ले लिया है. सोमवार को सुबह से ही शहर में धूप नहीं खिली और तेज हवा के साथ एक बार फिर ठंड वापस आ गयी. पूरे दिन लोग ठंड बचने के लिए गरम पेय पदार्थ व […]
रक्सौल. पिछले दो-तीन के राहत के बाद एक बार फिर सोमवार से ठंड ने शहर को अपने आगोश में ले लिया है. सोमवार को सुबह से ही शहर में धूप नहीं खिली और तेज हवा के साथ एक बार फिर ठंड वापस आ गयी. पूरे दिन लोग ठंड बचने के लिए गरम पेय पदार्थ व अलाव का सहारा लेते देखे गये. सोमवार को शहर में अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले तीन तक मौसम इसी प्रकार बने रहने की संभावना है, ऐसे में स्पष्ट है कि ठंड अगले कुछ दिनों तक सताने वाली है. मौसम पूर्वानुमान विभाग की माने तो मंगलवार को भी शहर में ठंड का कहर जारी रहेगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. वहीं सोमवार को ठंड के बीच स्कूलों के वापस से संचालन में आ जाने के कारण बच्चे ठंड के बीच ठिठुरते हुए स्कूल जाते देखे गये. इधर ठंड के बीच सोमवार को शहर में कहीं भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. ऐसे में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर व रिक्शा चालकों काफी परेशानी हुई है. रक्सौल अंचलाधिकारी विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार से ठंड बढ़ी है, शाम तक शहर में अलाव की व्यवस्था की जायेगी.