पोशाक राशि से वंचित छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला

— गायघाट के मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर सूरा का मामला– तालाबंदी के बाद छात्र-छात्राओं ने एनएच-57 को किया जाम गायघाट. प्रखंड के मवि मोहम्मदपुर सूरा में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण नहीं होने से आक्र ोशित छात्राओं ने हंगामा किया. सबसे पहले छात्राओं ने विद्यालय में तालाबंदी कर एनएच-57 ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर को आंधा घंटे तक जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:03 PM

— गायघाट के मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर सूरा का मामला– तालाबंदी के बाद छात्र-छात्राओं ने एनएच-57 को किया जाम गायघाट. प्रखंड के मवि मोहम्मदपुर सूरा में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण नहीं होने से आक्र ोशित छात्राओं ने हंगामा किया. सबसे पहले छात्राओं ने विद्यालय में तालाबंदी कर एनएच-57 ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर को आंधा घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. बीआरपी अमित कुमार ने बच्चों को दो दिनों के भीतर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण करने का आश्वासन दिया. इसके बाद बच्चों ने जाम हटाया. छात्र अंजन, जयप्रकाश, भोला, धर्मेंद्र आदि ने बताया कि निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी एचएम ने राशि का वितरण नहीं किया है. इस संबंध में बीइओ व बीडीओ के यहां शिकायत किये जाने के बाद भी कोई निदान नहीं हुआ. प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने बताया कि पूर्व के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मिश्र ने अभी तक छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के खाता का प्रभार नहीं सौंपा है. प्रभार नहीं मिलने के कारण बैंक से राशि की निकासी नहीं हो पायी है.पत्नी ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप गायघाट. थाना क्षेत्र के भूसरा गांव निवासी प्रमिला देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति के खिलाफ ही घरेलू हिंसा की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसका पति विभास पासवान रोज शराब की नशे में धुत होकर रात में घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है. रविवार की रात भी उसका पति घर पर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसका गला दबाने लगा. शोर मचाने पर पड़ोस के लोगों ने उसकी जान बचायी. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले को जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version