पछिया हवा से रात में तेजी से बढ़ेगी ठंड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपछिया हवा तेज गति से जारी रही. सोमवार को आसमान में बादल छाये रहे. गुरुवार तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस बीच तेज गति से चली पछिया हवा के कारण ठंड काफी बढ़ सकती है. सुबह व रात में कनकनी अधिक हो सकती है. दिन में तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपछिया हवा तेज गति से जारी रही. सोमवार को आसमान में बादल छाये रहे. गुरुवार तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस बीच तेज गति से चली पछिया हवा के कारण ठंड काफी बढ़ सकती है. सुबह व रात में कनकनी अधिक हो सकती है. दिन में तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, लेकिन रात व सुबह का तापमान और गिर सकता है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि सोमवार को दिन का तापमान 22 व रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में सुबह की नमी 90 व दोपहर में 70 फीसदी रही. आसमान साफ होने के बाद कोहरा काफी घना हो सकता है.