अमर शहीद जुब्बा सहनी की उपेक्षा असहनीय

फोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरक्रांति वीर अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा की उपेक्षा के विरोध में नागरिक मोरचा ने सोमवार को मिठनपुरा स्थित प्रतिमा स्थल पर विरोध सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा, प्रशासन व राज्य सरकार के अधिकारी प्रतिमा की उपेक्षा में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:02 PM

फोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरक्रांति वीर अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा की उपेक्षा के विरोध में नागरिक मोरचा ने सोमवार को मिठनपुरा स्थित प्रतिमा स्थल पर विरोध सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा, प्रशासन व राज्य सरकार के अधिकारी प्रतिमा की उपेक्षा में लगे हैं. यह असहनीय है. शहीद व महापुरुषों को यहां का प्रशासन सम्मान नहीं दे रहा है. जुब्बा सहनी की प्रतिमा का अनावरण करने की मांग जिला प्रशासन से की है. इनकी प्रतिमा मिठनपुरा स्थित पार्क में बनकर तैयार है, लेकिन कोई अनावरण भी करने नहीं जा रहा है. देखरेख नहीं होने के कारण यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. प्रतिमा का अनावरण नहीं किया जाना भी प्रशासन के रहस्यमय रवैये को उजागर करता है. 24 जनवरी तक प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ तो नागरिक मोरचा खुद किसी स्वतंत्रता सेनानी से यह कार्य करा लेगा. विरोध सभा में परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ सीपी शाही, सोहन लाल आजाद, नागेंद्र नाथ ओझा, विक्रम नारायण निषाद, हेम नारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, विनय कुमार मिश्र, मुन्ना अंसारी ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version