शिक्षकों की नियुक्ति पर विभाग ने मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर . विद्यालय छात्र कोष का दुरुपयोग व शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की अनाधिकृत नियुक्ति में रिपोर्ट नहीं भेजने पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने नाराजगी जतायी है. इस संबंध में निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. बताया गया है कि छात्र कोष का दुरुपयोग करने के मामले में जांच कर राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:02 PM

मुजफ्फरपुर . विद्यालय छात्र कोष का दुरुपयोग व शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की अनाधिकृत नियुक्ति में रिपोर्ट नहीं भेजने पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने नाराजगी जतायी है. इस संबंध में निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. बताया गया है कि छात्र कोष का दुरुपयोग करने के मामले में जांच कर राशि वसूलने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. इसके साथ ही अनाधिकृत रू प से नियुक्ति के मामले में संबंधित कर्मचारी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश था. लेकिन दोनों मामलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से अब तक कार्रवाई का प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है. मामले में निदेशक ने एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विलंब होने की स्थिति में डीइओ पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक सकती है. विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि इस मामले में करीब आधा दर्जन बार विभाग को स्मार पत्र भेजा जा चुका है.