जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी पर इलेवन ब्रदर्स अहिरौलिया का कब्जा
मोतीपुर. मुरारपुर चीनी मिल के मैदान में चल रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को इलेवन ब्रदर्स क्रिकेट क्लब अहिरौलिया की टीम ने यादव क्रिकेट क्लब कमालपुर के टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमालपुर बिथरौल की टीम ने बीस ओवर में 63 रन […]
मोतीपुर. मुरारपुर चीनी मिल के मैदान में चल रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को इलेवन ब्रदर्स क्रिकेट क्लब अहिरौलिया की टीम ने यादव क्रिकेट क्लब कमालपुर के टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमालपुर बिथरौल की टीम ने बीस ओवर में 63 रन बनाया. जवाब में मैदान में उतरी अहिरौलिया की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज इलेवन ब्रदर्स क्रिकेट क्लब अहिरौलिया के कप्तान सेराजुद्दीन को दिया गया. चौरघट्टा पैक्स के सदस्य जयमंगल ठाकुर ने विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.