साहेबगंज में सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी पर रोड़ेबाजी
साहेबगंज. सांसद रामाकिशोर सिंह के जिला प्रतिनिधि डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह की गाड़ी पर सोमवार की देर शाम जहुरा निवासी सुभाष सिंह ने रोड़ेबाजी की. इस कारण गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. डॉ सिंह ने बताया कि उन्होंने केशव चौक पर भगवानपुर निवासी राकेश पांडेय व बेलकांटी धरहारा निवासी मनीष कुमार अविनाश के […]
साहेबगंज. सांसद रामाकिशोर सिंह के जिला प्रतिनिधि डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह की गाड़ी पर सोमवार की देर शाम जहुरा निवासी सुभाष सिंह ने रोड़ेबाजी की. इस कारण गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. डॉ सिंह ने बताया कि उन्होंने केशव चौक पर भगवानपुर निवासी राकेश पांडेय व बेलकांटी धरहारा निवासी मनीष कुमार अविनाश के साथ साहेबगंज में 12 जनवरी को होने वाले सांसद के अभिनंदन समारोह की तैयारी की समीक्षा की. इसके बाद मुजफ्फरपुर लौट रहे थे. इस दौरान किसी राहगीर ने बताया कि बल्थी चौक पर जाम लगा है. राहगीर ने उन्हें बल्थी नहर होकर जाने की सलाह दी. वे बल्थी नहर होकर जाने लगे. इसी बीच जहुरा निवासी सुभाष सिंह ने उनकी गाड़ी पर रोड़ेबाजी की. रोड़ेबाजी से उनकी गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्र्रस्त हो गयी. उन्होंने बताया कि सुुभाष सिंह को रोड़ेबाजी करते देखकर ग्रामीणों ने डंाट फटकार कर भगाया. उन्होंने रोड़ेबाजी की सूचना थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव को दी. इसके बाद मुजफ्फरपुर लौट गये.