मुशहरी में रतजगा कर रहे ग्रामीण

अज्ञात जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत मुशहरी. थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद के खेरपट्टी में एक नि:शक्त महिला की अज्ञात जानवर के हमले से मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत है. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. खासकर खोरपट्टी मुसहर टोला, मणिका मन, रजवाड़ा बूढ़ी गंडक नदी व बांध किनारे रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

अज्ञात जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत मुशहरी. थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद के खेरपट्टी में एक नि:शक्त महिला की अज्ञात जानवर के हमले से मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत है. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. खासकर खोरपट्टी मुसहर टोला, मणिका मन, रजवाड़ा बूढ़ी गंडक नदी व बांध किनारे रहने वाले लोग ज्यादा भयभीत हैं. स्थानीय मुखिया आशा मांझी, उपेमुखिया अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार, दशरथ मांझी, जगत मांझी, लक्ष्मण मांझी आदि ने बताया कि लोग अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर लाठी डंडे के साथ रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों को शंका है कि कही जंगली जानवर फिर से हमला न कर दे. बताते चले कि इन टोलों के अधिकांश घरों में दरवाजा नहीं है. महिलाएं समूह में ही शौच के लिए निकल रही हैं. क्योंकि घर में शौचालय नहीं है. बच्चों को भी अकेले घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version