पैतरापुर ने लोहरगामा को चार विकेट से हराया

सकरा. प्रखंड के लोहरगामा रामजानकी खेल मैदान में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को पैतरापुर की टीम ने लोहरगामा को चार विकेट से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राम हिलीस राय ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरगामा की टीम 19:1 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

सकरा. प्रखंड के लोहरगामा रामजानकी खेल मैदान में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को पैतरापुर की टीम ने लोहरगामा को चार विकेट से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राम हिलीस राय ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरगामा की टीम 19:1 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाब में पैतरापुर की टीम 13:1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 115 रना बना कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच रिजवान को मिला.विशनपुर बघनगरी ने पूसा फार्म को चार विकेट से पछाड़ासकरा. प्रखंड के सतपुरा खेल मैदान में चल रहे कृष्ण राय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को विशनपुर बघनगरी की टीम ने पूसा फार्म को चार विकेट से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के राकेश यादव ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पूसा फार्म की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाया. जवाब में विशनपुर बघनगरी की टीम 18:2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Next Article

Exit mobile version