पोशाक राशि आवंटन में भेदभाव का आरोप

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि आवंटन में भेदभाव का मामला सामने आया है. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिठन सराय के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में डीइओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रा.म.वि. कपरपुरा (कांटी) ने राशि के आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि आवंटन में भेदभाव का मामला सामने आया है. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिठन सराय के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में डीइओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रा.म.वि. कपरपुरा (कांटी) ने राशि के आवंटन में एकरूपता नहीं रखा है. उन्होंने बताया है कि राज्य स्तर पर आवंटन कम होने के कारण एक समान राशि सभी विद्यालयों को देने के बजाये भेदभाव किया गया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि आसपास के विद्यालयों में मांग के अनुसार सौ फीसदी राशि उपलब्ध करायी गयी है, जबकि उनके विद्यालय से 40 फीसदी राशि की कटौती कर दी गयी है. इसके कारण राशि वितरण में कठिनाई हो रही है. उन्होंने समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version