शहर में अवैध निर्माण पर लगेगी रोक
– निगरानी के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित – नगर सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन – कमेटी की अनुशंसा पर ही निगम से पास होगा नक्शासंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराये बगैर शहर में अब मकान का निर्माण कराना आसान नहीं होगा. निगम प्रशासन इसको लेकर सख्ती बरतने के मूड में है. […]
– निगरानी के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित – नगर सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन – कमेटी की अनुशंसा पर ही निगम से पास होगा नक्शासंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराये बगैर शहर में अब मकान का निर्माण कराना आसान नहीं होगा. निगम प्रशासन इसको लेकर सख्ती बरतने के मूड में है. इस मामले को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने छह सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह समिति अवैध निर्माण व नक्शा पास करने में गड़बड़ी से संबंधित मामले को निष्पादित करने के साथ नक्शा पास करने के लिए आने वाले आवेदनों पर निगरानी रखेगी. इससे इस सेक्शन से जुड़े कर्मचारियों व इसमें शामिल बिचौलियों में हड़कंप है. कमेटी का संयोजक नगर सचिव संजय कुमार राय को बनाया गया है. समिति में निगम के सहायक अभियंता संतोष कुमार सिंह, कनीय अभियंता नंद किशोर ओझा, मो क्यामुद्दीन अंसारी, अमीन चंदेश्वर ठाकुर के साथ नक्शा पास रहने की स्थिति में नक्शा पास करने वाले वास्तुविद को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों नगर आयुक्त ने शिकायत के बाद नक्शा सेक्शन की समीक्षा की थी. इस दौरान करीब ढ़ाई दर्जन मामले लंबित थे. इसके बाद नगर आयुक्त ने एमआरडीए के कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन कर्मचारियों को वहां से हटा कर निगम कार्यालय में भेज दिया है.