असामाजिक तत्वों ने महादलित परिवार का घर जलाया
सरैया. थाना क्षेत्र के बसैठा पंचायत के गोविंदपुर गांव में सोमवार की देर रात कुछ लोगों ने मारपीट कर महादलित समाज के गणेश राम व सीतल राम के घर में आग ली दी. आग लगने से दोनों घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया […]
सरैया. थाना क्षेत्र के बसैठा पंचायत के गोविंदपुर गांव में सोमवार की देर रात कुछ लोगों ने मारपीट कर महादलित समाज के गणेश राम व सीतल राम के घर में आग ली दी. आग लगने से दोनों घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया शंकर महतो ने बताया कि पीने-खाने के दौरान हुए विवाद के बाद गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने दोनों के घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व दारोगा संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.