दरभंगा की नवविवाहिता की कटरा में संदिग्ध स्थिति में मौत
कटरा. कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी संजीत कुमार की पत्नी अंजली देवी का शव सोमवार को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. परिजन के घर में नहीं होने से पुलिस मौत के कारणों के बारे में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. घटना को […]
कटरा. कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी संजीत कुमार की पत्नी अंजली देवी का शव सोमवार को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. परिजन के घर में नहीं होने से पुलिस मौत के कारणों के बारे में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बताया जाता है कि अंजलि की शादी छह महीने पहले हुई थी. उसका मायके दरभंगा जिला के अहियारी गांव में है. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध मालूम पड़ती है. पोस्टमार्टम के लिए उसे भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजन घर छोड़ कर फरार हैं.