शटर तोड़वा गिरोह का सरगना धराया
– फोटो है. दीपक. 28- मिठनपुरा थाना के जेल रोड से गिरफ्तार – चोरी निरोधक विशेष टीम ने की गिरफ्तारीमुजफ्फरपुर. चोरी निरोधक विशेष टीम ने सोमवार को मिठनपुरा थाना के जेल रोड से दो शातिर को गिरफ्तार किया. दोनों शटर तोड़वा गिरोह के सरगना हैं. दोनों को लंबे समय से विशेष टीम खोज रही थी. […]
– फोटो है. दीपक. 28- मिठनपुरा थाना के जेल रोड से गिरफ्तार – चोरी निरोधक विशेष टीम ने की गिरफ्तारीमुजफ्फरपुर. चोरी निरोधक विशेष टीम ने सोमवार को मिठनपुरा थाना के जेल रोड से दो शातिर को गिरफ्तार किया. दोनों शटर तोड़वा गिरोह के सरगना हैं. दोनों को लंबे समय से विशेष टीम खोज रही थी. एक की पहचान कुणाल के रूप में की गयी. दूसरे की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के टरमा गांव निवासी संजय साह के रुप में की गयी है. दोपहर में विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली की शटर तोड़वा गिरोह का सरगना कुणाल व संजय किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हंै. वह जेल रोड स्थित एक दुकान पर बैठा था. विशेष टीम के सदस्य नगर थाना के दारोगा नसीम अहमद व बेला औद्योगिक थाना के थानेदार कैप्टन शहनवाज जेल रोड पहुंचे. पुलिस को देखते ही दोनों वहां से भागने लगा. लेकिन दौड़ा कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.भागने के क्रम में संजय सात फिट ऊंचा एक दिवार फांद गया. टीम के दारोगा नसीम अहमद ने पीछे से दीवार फांद कर उसे पकड़ लिया. वहीं मालीघाट चौक की ओर भाग रहा कुणाल को कैप्टन शहनवाज ने पांच सौ मीटर से अधिक की दूरी भाग कर पकड़ लिया.