मुजफ्फरपुर. बोचहा प्रखंड की भिखनपुर पंचायत के तीन स्कूलों में सोमवार को पांच लाख रुपये से अधिक छात्रवृत्ति बांटी गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिखनपुर में सर्वाधिक तीन लाख तीस हजार दो सौ रुपये का वितरण किया गया. इसमें सातवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं के बीच अठारह-अठारह सौ रुपये, पांचवीं से छठे वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच बारह-बारह सौ और पहली से चौथी तक के बच्चों के बीच छह-छह सौ रुपये छात्रवृत्ति बांटी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक ऊषा कुमारी, वीएसएस के अध्यक्ष छोटे मियां, मुखिया सुरेश पासवान आदि मौजूद थे. वहीं प्रावि मिठनपुर में 137 बच्चों के बीच एक लाख छह हजार दो सौ रुपये तथा प्रावि उर्दू भिखनपुर में 80 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति राशि बांटी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक क्रमश: निर्मला कुमारी व मोइन फातमा साहिस्ता बानो, वीएसएस के अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान आदि मौजूद थे.
भिखनपुर के स्कूलों में बंटे पांच लाख
मुजफ्फरपुर. बोचहा प्रखंड की भिखनपुर पंचायत के तीन स्कूलों में सोमवार को पांच लाख रुपये से अधिक छात्रवृत्ति बांटी गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिखनपुर में सर्वाधिक तीन लाख तीस हजार दो सौ रुपये का वितरण किया गया. इसमें सातवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं के बीच अठारह-अठारह सौ रुपये, पांचवीं से छठे वर्ग के छात्र-छात्राओं के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है