मजिस्ट्रेट के समक्ष होगा एमएलसी के पोते का डीएनए टेस्ट
न्यायालय ने दिया आदेश, सैंपल लेने के समक्ष करायी जायेगी वीडियोग्राफीमुजफ्फरपुर : एमएलसी दिनेश सिंह के पोते का डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड मजिस्ट्रेट के समक्ष लिया जायेगा. सैंपल लेने के समय उसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी व इसकी रिपोर्ट न्यायालय में भी सौंपना है. मधुबनी के मधेपुर निवासी संजय कुमार सुमन ने मुख्य न्यायिक […]
न्यायालय ने दिया आदेश, सैंपल लेने के समक्ष करायी जायेगी वीडियोग्राफीमुजफ्फरपुर : एमएलसी दिनेश सिंह के पोते का डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड मजिस्ट्रेट के समक्ष लिया जायेगा. सैंपल लेने के समय उसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी व इसकी रिपोर्ट न्यायालय में भी सौंपना है. मधुबनी के मधेपुर निवासी संजय कुमार सुमन ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन देकर डीएनए टेस्ट में ब्रह्मपुरा थाना पुलिस पर गड़बड़ी करने की आशंका व्यक्त की है. आवेदन में कहा कि ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस व मामले के अनुसंधानक अभिषेक रंजन राजनीतिक दबाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. नवजात को मैंने रांची स्थित आनंद नर्सिंग होम मातृत्व केंद्र से गोद लिया था. जिस नवजात को रूबी देवी नामक महिला ने जन्म दिया था. डीएनए टेस्ट में गड़बड़ी कर मेरे गोद लिये बच्चे को पुलिस की मिली भगत से लेने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने संजय कुमार सुमन के आवेदन पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में वीडियोग्राफी कर ब्लड सैंपल लेने का आदेश निर्गत किया है. जानकारी हो कि 21 नवंबर को केजरीवाल अस्पताल से विधान पार्षद दिनेश सिंह की बहू खुशी कुमारी के नवजात पुत्र की चोरी हो गयी थी. बच्चा खिलाने केनाम पर एक महिला खुशी से बच्चे को लेकर चंपत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी ने इसकी गहन छान बीन की. दो महिलाओं को हिरासत में भी लिया गया. लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पाया था.