मुजफ्फरपुर : एमआरडीए के नक्शा विभाग की रिपोर्ट शनिवार को मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने देखी. नगर निगम कार्यालय में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में नक्शा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. नक्शा विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शहर में जी+8 तक का नक्शा भी पास किया गया है, जबकि निगम प्रशासन के अनुसार शहर में जी+4 का ही प्रावधान है, जिस पर महापौर ने आपत्ति जतायी है.
यहीं नहीं रिकॉर्ड के अनुसार शहर में कई जगहों पर जी+4 का नक्शा पास किया गया, जबकि उक्त स्थल पर नियम का उल्लंघन कर जी+6 व जी+7 का भवन खड़ा किया गया है. मामला सामने आने पर महापौर ने बताया है कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी.
बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी.
वहीं नक्शा विभाग की ओर से दूसरी बैठक में भी बहुत आंकड़ों को प्रस्तुत नहीं किये जाने पर महापौर ने नाराजगी जतायी है. रिकॉर्ड में किसी भी भवन के भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. इधर, बैठक में निर्णय लिया गया है कि जितनी भी बहुमंजिला इमारतों का नक्शा पास किया गया है. उसका स्थल निरीक्षण वास्तुविद के साथ किया जायेगा.
नक्शा विभाग को 31 जुलाई तक जी-3 से ऊपर के नक्शा का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है. बैठक में डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर आयुक्त सीता चौधरी, पार्षद राजा विनीत कुमार, मोहम्मद अंजार, आनंद कुमार महतो, नक्शा विभाग के जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे.