तुर्की ने जमाया शहीद सुनील क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा
मड़वन. प्रखंड के फंदा में शहीद सुनील क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया मुन्नी देवी ने किया. पहले मैच गोपालपुर व तुर्की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. गोपालपुर ने टॉस जीतकर कुल 68 रन बनाया. वही जवाब में तुर्की की टीम ने 12 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल कर लिया. […]
मड़वन. प्रखंड के फंदा में शहीद सुनील क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया मुन्नी देवी ने किया. पहले मैच गोपालपुर व तुर्की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. गोपालपुर ने टॉस जीतकर कुल 68 रन बनाया. वही जवाब में तुर्की की टीम ने 12 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल कर लिया. मौके पर प्रवीण कुमार, रेयाज आलम, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.