कांटी के दो दर्जन प्रखंड में नीलगाय का आतंक

संवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी प्रखंड के दो दर्जन गांव में सैकड़ों की संख्या में नीलगाय किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है. ऐसे में प्रभावित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने को लेकर पूर्व मुखिया दीपनारायण सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा कि कांटी प्रखंड के गोविंद फुलकाहां, गोदाई, मनी फुलकाहां, मधुकर छपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी प्रखंड के दो दर्जन गांव में सैकड़ों की संख्या में नीलगाय किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है. ऐसे में प्रभावित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने को लेकर पूर्व मुखिया दीपनारायण सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा कि कांटी प्रखंड के गोविंद फुलकाहां, गोदाई, मनी फुलकाहां, मधुकर छपरा, मैसहा, सिंगार, बीरपुर, असनगर, बकटपुर, झिटकाही, नारायणपुर आदि गांवों में नीलगायों का आंतक है. करीब छह सौ नीलगाय इन जगहों पर किसान के फसलों को बर्बाद कर रही है. यहां के दर्जनों किसान नीलगाय के इस आतंक से आलू, मक्का, गेहूं आदि फसल की खेती छोड़ चुके है. अब यहां के किसान नये बगीचों को लगाने में डर रहे है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्ना ओझा, वैद्यनाथ ओझा, राम करण कुशवाहा, अफताब आलम आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version