जरू रतमंदों के बीच हुआ कंबल वितरण
मुजफ्फरपुर. सद्गुरु श्री शिरडी साई संस्थान की ओर से मंगलवार कच्ची, सराय, हाथी चौक, बेला, मिठनपुरा व रामदयालु स्टेशन के समीप कंबल वितरण हुआ. इसके साथ ही टोपी व अन्य उलेन वस्त्रों का वितरण किया गया. गरम वस्त्र पाकर लोगों का दिल गद्गद हो रहा था. इस मौके पर विमल छापरिया, सुनील अग्रवाल, अनिल भरतीया, […]
मुजफ्फरपुर. सद्गुरु श्री शिरडी साई संस्थान की ओर से मंगलवार कच्ची, सराय, हाथी चौक, बेला, मिठनपुरा व रामदयालु स्टेशन के समीप कंबल वितरण हुआ. इसके साथ ही टोपी व अन्य उलेन वस्त्रों का वितरण किया गया. गरम वस्त्र पाकर लोगों का दिल गद्गद हो रहा था. इस मौके पर विमल छापरिया, सुनील अग्रवाल, अनिल भरतीया, सुरेश प्रसाद, सुजीत कुमार, विनय कुमार, प्रिंशू मोदी आदि शामिल थे. संस्थान का दावा है कि कई वर्षों से जाड़े के समय में कंबल वितरण का कार्यक्रम हो रहा है.