दस को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा पर कार्यशाला
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिए दस जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से कार्यशाला होगा. मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला प्रसार पदाधिकारी व सभी महिला पर्यवेक्षक […]
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिए दस जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से कार्यशाला होगा. मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला प्रसार पदाधिकारी व सभी महिला पर्यवेक्षक शामिल होंगे. करीब दो वर्ष के अंतराल के बाद जिले में बीमा योजना लागू होने जा रही है. सात लाख से अधिक बीपीएल परिवारों का मुफ्त इलाज होगा.