कलेक्ट्रेट में गैंगरेप से लगा काला धब्बा
फोटो माधव 30वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनागरिक मोरचा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें कलेक्ट्रेट में किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना को वक्ताओं ने काला धब्बा करार दिया. लोगों ने कहा, इस अपराध के लिए जितनी भी कठोर सजा मिले वह कम […]
फोटो माधव 30वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनागरिक मोरचा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें कलेक्ट्रेट में किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना को वक्ताओं ने काला धब्बा करार दिया. लोगों ने कहा, इस अपराध के लिए जितनी भी कठोर सजा मिले वह कम है. संलिप्त लोगों को फांसी की सजा दी जाये. अधिवक्ता आशा सिन्हा ने कहा, जिले में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. प्रतिदिन उत्पीड़न की घटन हो रही है. संस्था के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा, आने वाले चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा. यहां प्रशासन पंगु बन गया है. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. पुलिस व प्रशासन केवल आम लोगों को सताने का काम कर रहा है. इस मौके पर डॉ सीपी शाही, परमेश्वरी देवी, महेंद्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार मिश्र, दिनेश चौधरी, हेम नारायण मिश्र, मुन्ना अंसारी, शिवजी सहनी, एसए आजाद, अजय कुमार ने भाग लिया.