अधूरा नाला निर्माण होने से मोहल्ले वासी नाराज
– एजाजी मार्ग पर निर्माण रोके जाने से आक्रोश- मुहल्लावासियों ने नगर आयुक्त से की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरवार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर में नगर निगम द्वारा अधूरा नाला निर्माण से नाराजगी है. निगम ने मोहल्ले में नाला निर्माण के लिए टेंडर निकाला, लेकिन बगैर आउटलेट में कनेक्शन जोड़े नाला का निर्माण मुहल्ला के […]
– एजाजी मार्ग पर निर्माण रोके जाने से आक्रोश- मुहल्लावासियों ने नगर आयुक्त से की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरवार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर में नगर निगम द्वारा अधूरा नाला निर्माण से नाराजगी है. निगम ने मोहल्ले में नाला निर्माण के लिए टेंडर निकाला, लेकिन बगैर आउटलेट में कनेक्शन जोड़े नाला का निर्माण मुहल्ला के बीच में कर दिया. इसके कारण मोहल्ला के दोनों तरफ बीच सड़क पर पानी जमा रहता है. इससे मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मोहल्लावासियों के चंदा के पैसा से पानी निकासी के लिए पाइप लगाया गया है. स्थानीय वार्ड पार्षद व कुछ मोहल्ले वासियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की थी. इसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा भी मोहल्ले का निरीक्षण कर लोगों की समस्या से अवगत हुए. इसके बाद अधूरा नाला निर्माण को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त ने विकास शाखा के इंजीनियरों को दोबारा स्टीमेट तैयार कर निर्माण कराने को कहा है. इधर, वार्ड नंबर 23 के एजाजी मार्ग पर जांच के नाम पर निर्माण रोक देने से भी मोहल्लावासियों में आक्रोश है. मंगलवार को लोगों ने इसकी शिकायत कर नगर आयुक्त से कर जल्द से जल्द जांच पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया है.