विज्ञापन :::: शंकर सम्राट का जादू कर रहा रोमांचित
मुजफ्फरपुर. जादूगर शंकर सम्राट के जादू की कला देख कर नगरवासी अचंभित हैं. जादू के सभी खेल मल्टीमीडिया इफेक्ट के साथ पहली बार शहर में दिखाया जा रहा है. ऐसे में जादू के अजीबोगरीब कारनामे दिखाये जा रहे हैं. अमेरिकी लाइव टीवी, पलक झपकते कार गायब, एक चलती पंखे से इंसान आरपार, आरा मशीन से […]
मुजफ्फरपुर. जादूगर शंकर सम्राट के जादू की कला देख कर नगरवासी अचंभित हैं. जादू के सभी खेल मल्टीमीडिया इफेक्ट के साथ पहली बार शहर में दिखाया जा रहा है. ऐसे में जादू के अजीबोगरीब कारनामे दिखाये जा रहे हैं. अमेरिकी लाइव टीवी, पलक झपकते कार गायब, एक चलती पंखे से इंसान आरपार, आरा मशीन से लड़के को दो टुकड़े करना, मिश्र देश की प्रेम कहानी, जापान के भूत व भूतों का डांस, सुंदरी बन गयी खुंखार जानवर, इच्छाधारी नागिन, मॉडर्न आर्ट आदि. इसे देख कर लोग जादू की कला की चर्चा करते नहीं थकते. निदेशक प्रेम कुमार ने बताया कि जादू मनोरंजन का सशक्त माध्यम है. यह पूर्ण रूप से भारतीय कला है. इससे जादूगर शंकर सम्राट ने देश ही नहीं, विदेश में भी अपना परचम लहराया है. जादूगर श्री सम्राट ने कहा कि जादू कोई तंत्र-मंत्र नहीं है. यह एक कला है. जिस समय दर्शकों की आंखें हमारी कला से धोखा खा जाती है तो यह समझ लें कि जादू शुरू हो गया. दर्शकों के बीच से एक लड़की को मंच पर बुला कर उसकी गला व पेट के बीचोबीच तलवार आरपार कर देने की कला देख दर्शक अचंभित हो जाते हैं.