सरैया बीडीओ ने की पोशाक राशि में अनियमितता की जांच

पारू. प्रखंड के फतेहाबाद में नवसृजित प्रावि रंगलाल साह टोला में मंगलवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि में अनियमितता की शिकायत मिलने पर बीडीओ आदित्य दीक्षित जांच करने पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने शिक्षक उपस्थित पंजी व राशि वितरण पंजी की मांग की. इस पर एचएम ब्रज किशोर सिंह ने बीडीओ को बताया कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:02 PM

पारू. प्रखंड के फतेहाबाद में नवसृजित प्रावि रंगलाल साह टोला में मंगलवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि में अनियमितता की शिकायत मिलने पर बीडीओ आदित्य दीक्षित जांच करने पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने शिक्षक उपस्थित पंजी व राशि वितरण पंजी की मांग की. इस पर एचएम ब्रज किशोर सिंह ने बीडीओ को बताया कि वह राशि स्कूल में राशि वितरण करने आये तो ग्रामीण हंगामा करने लगे. इससे भयभीत होकर वे स्कूल से लौट गये. इसक्रम में मदन छपड़ा के समीप दो बाइक सवार छह लोगों ने उनसे उपस्थिति व वितरण पंजी छीन लिया. इस पर बीडीओ नाराजगी प्रकट करते हुए 24 घंटे में पंजी समर्पित करने की सख्त हिदायत दी. पारू में सड़क किनारे संदिग्ध बोरे मिले पारू. थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के पास एसएच-74 किनारे लावारिस स्थिति में उजले डस्ट के 72 बोरा बरामद किया गया. बरामद बोरे पर डोलोमाइट पाउडर लिखा हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पारू पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version