19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाबे पर खड़े कचरा लोड ट्रक से 265 कार्टन शराब बरामद

ढाबे पर खड़े कचरा लोड ट्रक से 265 कार्टन शराब बरामद

प्रतिनिधि मोतीपुर मध्य निषेध विभाग के वरीय पुलिस अधिकारियों की सूचना पर मोतीपुर पुलिस ने नरियार गांव के समीप एनएच-27 स्थित एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक से 265 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. शराब को कचरे से छिपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज भाग निकला. अपर थानाध्यक्ष रामजीत यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों से सूचना मिली कि नरियार के पास एनएच-27 स्थित एक ढाबे के सामने शराब लदा एक ट्रक खड़ा है. इसके बाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर तलाशी ली तो ट्रक पर कार्टन में शराब मिली और ऊपर से कचरा लदा था. जब कचरे को हटाया गया तो उस पर भारी मात्रा में शराब थी. थाने पर लाकर शराब की गिनती की गयी तो ट्रक पर 265 कार्टन शराब लोड था. थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है. चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि शराब लदे ट्रक को दरभंगा ले जाना था. खाना खाने के लिए लाइन होटल पर रुका था. छापेमारी दल में एसआइ धीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अमिता कुमारी सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें