पुरानी पोखरा रोड से 300 किलो सुपारी बरामद

बुधवार की देर शाम कस्टम की टीम ने की छापेमारीरक्सौल. गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय कस्टम की टीम ने बुधवार को पुरानी पोखरा गली में देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में थर्ड कंट्री आयातित सुपारी को बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल कस्टम के सहायक आयुक्त कमलेश कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

बुधवार की देर शाम कस्टम की टीम ने की छापेमारीरक्सौल. गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय कस्टम की टीम ने बुधवार को पुरानी पोखरा गली में देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में थर्ड कंट्री आयातित सुपारी को बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल कस्टम के सहायक आयुक्त कमलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी बाजार में अवैध तौर पर भारी मात्रा में सुपारी को स्टॉक करके रखा गया है, जिसके बाद छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि अधीक्षक अरुण रजक के नेतृत्व में गयी टीम द्वारा पोखरा गली के अंदर छुपा कर रखे गये अवस्था में 300 किलोग्राम थर्ड कंट्री आयातित सुपारी को बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सुपारी किस व्यक्ति की थी. इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी के लिए गयी टीम ने कस्टम इंस्पेक्टर सतीश कुमार, मोहन राय, एल के पाठक सहित अन्य जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version