गुरू गोविंद जयंती पर नशामुक्ति का लिया संकल्प
मीनापुर. राजकीय मवि धर्मपुर में बुधवार को गुरु गोविंद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. प्रधानाध्यापक मो मंसूर आलम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुरु गोविंद के बताये रास्ते पर चलकर ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है. द्रोण, विश्वनाथ व सविता,मुन्नी, शहनाज व कोमल ने गुरु […]
मीनापुर. राजकीय मवि धर्मपुर में बुधवार को गुरु गोविंद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. प्रधानाध्यापक मो मंसूर आलम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुरु गोविंद के बताये रास्ते पर चलकर ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है. द्रोण, विश्वनाथ व सविता,मुन्नी, शहनाज व कोमल ने गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. विहंगम योग संस्थान के देवनारायण राय ने कहा कि गुरु के चरणों में स्वर्ग वास करता है. धन्यवाद ज्ञापन शत्रुघ्न कुमार ने की.