पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल
सकरा. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में झमेली सहनी, सीता देवी, सुधीर सहनी व मिरची देवी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सीओ से सड़क से अतिक्रमण हटाने की लगायी […]
सकरा. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में झमेली सहनी, सीता देवी, सुधीर सहनी व मिरची देवी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सीओ से सड़क से अतिक्रमण हटाने की लगायी गुहार सकरा. प्रखंड के गन्नीपुर बेझा गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है. इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत के सरपंच नन्हे ने सीओ से अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है. सरपंच ने बताया कि ग्रामीण भोला महतो ने ग्राम कचहरी में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही अवधेश कुमार पर अतिक्रमण करने का आरोप है.