रूटीन टीकाकरण में शामिल हुआ पेंटावैंलेंट
फोटो दीपक 12शहरी टीकाकरण केंद्र में फीता काट कर डीडीसी ने किया उद्घाटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बुधवार को पेंटावैलेंट वैक्सीन की शुरुआत की गयी. सदर अस्पताल स्थित शहरी टीकाकरण केंद्र में डीडीसी ने फीता काट कर नये वैक्सीन का शुभारंभ किया. इसके बाद एक शिशु को वैक्सीन दिया गया. उन्होंने सीएस से रूटीन टीकाकरण के […]
फोटो दीपक 12शहरी टीकाकरण केंद्र में फीता काट कर डीडीसी ने किया उद्घाटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बुधवार को पेंटावैलेंट वैक्सीन की शुरुआत की गयी. सदर अस्पताल स्थित शहरी टीकाकरण केंद्र में डीडीसी ने फीता काट कर नये वैक्सीन का शुभारंभ किया. इसके बाद एक शिशु को वैक्सीन दिया गया. उन्होंने सीएस से रूटीन टीकाकरण के तहत इस वैक्सीन को गंभीरतापूर्वक चलाने की बात कही. सदर अस्पताल में वैक्सीन देने की शुरुआत के बाद सभी पीएचसी में फोन कर रूटीन टीकाकरण के तहत वैक्सीन देने के लिए कहा गया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि यह वैक्सीन बच्चों को पांच बीमारियों से बचायेगा. अब बच्चों को डीपीटी का टीका देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अंजुम आरा सहित अन्य कर्मियों को इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण से जोड़ने की बात कही. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस डॉ धु्रव गुप्त, एसीएमओ डॉ जेपी रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिनेश्वर सिंह, डॉ हसीब असगर, डॉ राजेश कुमार, डॉ अंजुम आरा, मेट्रॉन मीना मिश्रा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.