भारत जलपान व चैपमैन के सामने होगा नाले का निर्माण

– तेरहवां वित्त से शहर के पांच योजनाएं चयनित- महापौर ने नगर आयुक्त को स्टीमेट बनाने का दिया निर्देश – मुक्तिधाम में हाइ मास्ट लाइट लगाने का है प्रस्ताव संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहापौर वर्षा सिंह ने तेरहवें वित्त आयोग से शहर के लिए पांच योजनाओं का चयन किया है. इसमें सबसे ज्यादा योजनाएं वार्ड 20 से जुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

– तेरहवां वित्त से शहर के पांच योजनाएं चयनित- महापौर ने नगर आयुक्त को स्टीमेट बनाने का दिया निर्देश – मुक्तिधाम में हाइ मास्ट लाइट लगाने का है प्रस्ताव संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहापौर वर्षा सिंह ने तेरहवें वित्त आयोग से शहर के लिए पांच योजनाओं का चयन किया है. इसमें सबसे ज्यादा योजनाएं वार्ड 20 से जुड़ी हैं. इसके अलावा वार्ड 38 व 39 में एक-एक योजना का चयन किया गया है. मुक्तिधाम में हाइ मास्ट व सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है. महापौर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिख चयनित योजनाओं का स्टीमेट तैयार कर एक सप्ताह के अंदर देने को कहा है. इसमें वार्ड नंबर 20 के होटल लजीज से रमेश केजरीवाल के घर तक स्लैब के साथ नाला निर्माण, सुतापट्टी के पूर्वी प्रवेश द्वार के पास सुनीता इंटरप्राइजेज के सामने क्रॉस ड्रेन का निर्माण व भारत जलपान के सामने मुख्य सड़क पर गजाधर चौधरी लेन से बद्री प्रसाद विनोद कुमार के घर तक स्लैब के साथ नाला निर्माण कराना शामिल है. इसके अलावा वार्ड 38 के हाथी चौक चैपमैन रोड मुख्य सड़क में नाला सह कलवर्ट व वार्ड 39 के कच्ची सराय रोड में अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह के घर से अमर सिनेमा चौक के कलवर्ट मिलान तक नाला निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version