ट्रैक्टर पलटा की एक की मौत
नरकटियागंज. नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्ग पर पचरूखिया चौक के समीप बुधवार की देर शाम बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान लक्षनौता गांव के उमा महतो के रूप में की गयी है. वहीं घायल इसी गांव के वकील महतो है. उसका इलाज […]
नरकटियागंज. नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्ग पर पचरूखिया चौक के समीप बुधवार की देर शाम बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान लक्षनौता गांव के उमा महतो के रूप में की गयी है. वहीं घायल इसी गांव के वकील महतो है. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में चल रहा है.