एक माह में 13 हजार बेटिकट यात्री धराये

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल ने दिसंबर में विभिन्न अवांछित गतिविधियों जैसे चेन पुलिंग, धूम्रपान, बिना टिकट व उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वालों सहित अन्य अवरोधक गतिविधियों में शामिल 13 हजार लोगों को हिरासत में लिया गया. इन पर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गयी. हिरासत में लिये गये व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल ने दिसंबर में विभिन्न अवांछित गतिविधियों जैसे चेन पुलिंग, धूम्रपान, बिना टिकट व उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वालों सहित अन्य अवरोधक गतिविधियों में शामिल 13 हजार लोगों को हिरासत में लिया गया. इन पर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गयी. हिरासत में लिये गये व्यक्ति की कुल संख्या में बिना टिकट व उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 10 हजार 522 थी. इन लोगों से दंड स्वरूप 4,8़80 लाख रुपये वसूल की गयी. बिना टिकट यात्रा करते हुए 10 हजार 522 लोगों को पकड़ा गया. इनसे जुर्माना के रूप में 34.42 लाख रुपये की राशि वसूल की गयी. इसी तरह अवैध रूप से जंजीर खींचकर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ धर-पकड़ करते हुए सुरक्षा बल ने 292 लोगों को हिरासत में लिया. इनसे दो लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया. अवैध वेडिंग में लिप्त 247 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. इनसे 2.6 लाख रुपये वसूल किये गये. यात्रियों से दुर्व्यवहार मामले में 671 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे 1़.57 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. अनधिकृत रूप से रेल परिसर में घूमते 342, आरक्षित सीट पर कब्जा व ट्रेनों की छत या पायदान पर चढ़कर यात्रा करते हुए 289, समपार फाटक पर कार्यरत कर्मचारियों पर अनुचित दबाव बनाकर बंद रेलवे गुमटी को खुलवाने और तोड़ने के मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया. इनसे अर्थदंड के रूप में लगभग 2.4 लाख रुपये वसूल किये गये.

Next Article

Exit mobile version