19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे परिसर की सुरक्षा हमारी नहीं : एडीआरएम

मुजफ्फरपुर. जंकशन परिसर से 16 साल की किशोरी को जबरन उठा कर ले जाने व उसके साथ गैंगरेप के बाद भी रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की नींद नहीं खुली है. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व वहां खड़ी गाडि़यों व ड्राइवर का पूरा लेखा-जोखा रखने पर […]

मुजफ्फरपुर. जंकशन परिसर से 16 साल की किशोरी को जबरन उठा कर ले जाने व उसके साथ गैंगरेप के बाद भी रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की नींद नहीं खुली है. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व वहां खड़ी गाडि़यों व ड्राइवर का पूरा लेखा-जोखा रखने पर कोई पहल नहीं की जा रही है. बुधवार को जंकशन का निरीक्षण करने आये एडीआरएम सीएन झा ने कहा कि रेलवे परिसर की सुरक्षा हमारी जवाबदेही नहीं है. यह स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ड्राइवर व गाडि़यों का लेखा-जोखा रखे. इससे रेलवे को कोई मतलब नहीं है. जबकि रेलवे परिसर रेलवे के ही अधीन है. इस परिसर में होने वाली हर गतिविधि पर जीआरपी व आरपीएफ नजर रखती है. ऐसे में एडीआरएम का बयान कई सवाल खड़े करता है. रेलवे परिसर स्थित मोटरसाइकिल व कार पार्किंग का टेंडर भी रेलवे के जरिये होता है. इसका मुनाफा भी रेलवे ही लेती है. अगर सब कुछ रेलवे करता है तो गाडि़यों व ड्राइवर का लेखा-जोखा स्थानीय प्रशासन क्यों रखेंगी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें