वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनागार्जुन फर्टिलाइजर ने जिले को 2011 मीटरिक टन यूरिया बुधवार को उपलब्ध करा दिया है. यह उर्वरक नारायणपुर रैक प्वाइंट से दिया गया है. थोक विक्रेताओं ने रैक से यूरिया का उठाव कर बफर में रख दिया है. देर शाम तक यूरिया का उठाव होता रहा. अब यह खुदरा विक्रेताओं को दिया जायेगा. वहीं कृषि विभाग ने थोक विक्रेताओं के साथ खुदरा दुकानदारों के लिए आवंटन सूची जारी कर दिया है. मुशहरी को 13, मुरौल को 47, सकरा को 145, बंदरा को 52, बोचहां को 109, गायघाट को 119, कटरा को 114, औराई को 135, मीनापुर को 145, कांटी को 109, मोतीपुर को 171, साहेबगंज को 125, सरैया को 155, पारू को 171, मड़वन को 73 व कुढ़नी को 202 एमटी यूरिया आवंटन कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अब यूरिया की किल्लत नहीं होगी. किसान आसानी यूरिया ले सकते हैं. अगर कहीं से अधिक कीमत वसूली की जाती है तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. किसान 06212212120 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां एक विशेष कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. किसान तय समय में विभाग में आकर सीधे शिकायत कर सकते हैं. सहायक जिला कृषि कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि किसान 9430047015 नंबर पर अपनी समस्या व यूरिया की कीमत के साथ कालाबाजारी की जानकारी मैसेज कर सकते हैं. उनकी शिकायत पर दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया जायेगा. किसी भी हाल में किसानों को यूरिया के लिए परेशानी विभाग बरदाश्त नहीं करेगा. अब यूरिया पर्याप्त है. किसान यूरिया की रसीद भी दुकानदार से मांग करें.
Advertisement
नागार्जुन फर्टिलाइजर ने दिया 2011 एमटी यूरिया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनागार्जुन फर्टिलाइजर ने जिले को 2011 मीटरिक टन यूरिया बुधवार को उपलब्ध करा दिया है. यह उर्वरक नारायणपुर रैक प्वाइंट से दिया गया है. थोक विक्रेताओं ने रैक से यूरिया का उठाव कर बफर में रख दिया है. देर शाम तक यूरिया का उठाव होता रहा. अब यह खुदरा विक्रेताओं को दिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement