महिला प्रतीक्षालय में बैठेे प्रेमी युगल को आरपीएफ ने हड़काया
मुजफ्फरपुर. महिला प्रतीक्षालय में प्रेमी युगल को गप्पे माना बुधवार को महंगा पड़ गया. आरपीएफ ने महिला प्रतीक्षालय में विशेष अभियान चला इन प्रेमी युगल को हड़काया. सभी युवक-युवतियों को बाहर निकाल कर प्रतीक्षालय को बंद कर दिया गया. इस बीच जंकशन पर प्रेमी युगल को देखने वाले यात्रियों की भीड़ लग गयी. आरपीएफ के […]
मुजफ्फरपुर. महिला प्रतीक्षालय में प्रेमी युगल को गप्पे माना बुधवार को महंगा पड़ गया. आरपीएफ ने महिला प्रतीक्षालय में विशेष अभियान चला इन प्रेमी युगल को हड़काया. सभी युवक-युवतियों को बाहर निकाल कर प्रतीक्षालय को बंद कर दिया गया. इस बीच जंकशन पर प्रेमी युगल को देखने वाले यात्रियों की भीड़ लग गयी. आरपीएफ के प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश करोसिया ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि महिला प्रतीक्षालय में कॉलेज के युवक-युवतियां बैठ कर गप्पे मारते रहते हैं. इससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे अन्य यात्रियों को बैठने तक का जगह नहीं मिल पाती थी. यात्री इधर उधर भटकते रहते हैं. इस सूचना पर प्रतीक्षालय में छापेमारी कर इन प्रेमी युगल को वहां से भगाया गया. उन्हें चेतावनी दी गयी कि इस कक्ष में बैठ कर गप्पे न मारें. दो साल से फरार अपराधी गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. ट्रेन में चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी महेश चौधरी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महेश चौधरी सकरा थाना क्षेत्र के फरीदपुर का बताया गया है. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में ट्रेनों में हुई लूट की वारदात में महेश शामिल था. यात्रियों से लूटे गये मोबाइल के आधार पर उसकी गिरफ्तारी सकरा से की गयी. पूछताछ में उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं. इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.