गृह जिले में होगी शिक्षकों की पदस्थापना
मुजफ्फरपुर . सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल 34540 पुरुष शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. गृह जिले में पदस्थापित होने की उनकी मंशा जल्द ही पूरी होने वाली है. बिहार प्रारंभिक शिक्षक स्थानांतरण नियमावली के तहत निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्रीधर सी ने स्थानांतरण के इच्छुक सहायक शिक्षकों से स्थानांतरण के […]
मुजफ्फरपुर . सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल 34540 पुरुष शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. गृह जिले में पदस्थापित होने की उनकी मंशा जल्द ही पूरी होने वाली है. बिहार प्रारंभिक शिक्षक स्थानांतरण नियमावली के तहत निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्रीधर सी ने स्थानांतरण के इच्छुक सहायक शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए आवेदन लेने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि इस संबंध में विभागीय सूचना मिली है. पूर्व में हुए स्थानांतरण में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बहाल शिक्षकों में सिर्फ महिला शिक्षकों को ही अंतर जिला स्थानांतरण की सुविधा दी गई थी, लेकिन इस बार पुरुष शिक्षकों को भी यह अवसर दिया गया है. साथ ही जिले में पूर्व से पदस्थापित सहायक शिक्षक भी इस स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.