कोर्ट:: सीडीपीओ व अन्य पर मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर. पारू थाना क्षेत्र के सरवारा निवासी दिनेश भगत ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विशेष निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इसमें सीडीपीओ पारू कुमुद कुमारी पंचालन व चयनित सेविका कुसुम कुमारी को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा गया है. वादी दिनेश भगत ने आरोप लगाया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. पारू थाना क्षेत्र के सरवारा निवासी दिनेश भगत ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विशेष निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इसमें सीडीपीओ पारू कुमुद कुमारी पंचालन व चयनित सेविका कुसुम कुमारी को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा गया है. वादी दिनेश भगत ने आरोप लगाया है कि सीडीपीओ ने आंगनवारी सेविका के चयन में रोस्टर में गड़बड़ी कर चयन प्रक्रिया पूरा किया है. वहां पर पिछड़ा वर्ग का सीट था व नियम के विरूद्ध सामान्य जाति की महिला(आरोपी)कुसुम कुमारी का चयन कर दिया है. जबकि मेरी पत्नी रजनी देवी पिछड़ा वर्ग से आती है. मैं डीएम के यहां आवेदन 4 अगस्त 2014 को दिया था. इसके बाद सीडीपीओ ने पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग किया व रिश्वत नहीं देने पर नियम के विरुद्ध कुसुम कुमारी का चयन कर दिया.

Next Article

Exit mobile version