बालिका नेट बॉल टीम जायेगी छत्तीसगढ़
मनियारी. राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार बालिका नेटबॉल टीम अंडर-17 की टीम छत्तीसगढ़ रवाना होगी. इसको लेकर मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मधेपुरा, भोजपुर व पटना के खिलाड़ी केरमा मैदान में सात दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. खिलाडि़यों को जिला नेटबॉल के सचिव बालमुकुंद व बेगूसराय के […]
मनियारी. राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार बालिका नेटबॉल टीम अंडर-17 की टीम छत्तीसगढ़ रवाना होगी. इसको लेकर मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मधेपुरा, भोजपुर व पटना के खिलाड़ी केरमा मैदान में सात दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. खिलाडि़यों को जिला नेटबॉल के सचिव बालमुकुंद व बेगूसराय के सुकुल कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं. सभी खिलाडि़यों को खाने-पीने व रहने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष डॉ सनत कुमार की ओर से व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे मदर टेरेसा हेल्थ एजुकेशन एंड सर्विसेज के एमडी डॉ अरविंद कुमार भी सहयोग कर रहे हैं.