बड़ा जगन्नाथ के पंचायत भवन से एपीएचसी को हटाने का निर्देश
मुशहरी बीडीओ ने मुशहरी पीएचसी प्रभारी को 48 घंटे का दिया समय वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुशहरी के बड़ा जगन्नाथ के पंचायत भवन में चल रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हटाने के निर्देश पर मुशहरी पीएचसी प्रभारी ने सिविल सर्जन को पत्र भेज कर दिशा निर्देश की मांग की है. पीएचसी प्रभारी ने कहा […]
मुशहरी बीडीओ ने मुशहरी पीएचसी प्रभारी को 48 घंटे का दिया समय वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुशहरी के बड़ा जगन्नाथ के पंचायत भवन में चल रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हटाने के निर्देश पर मुशहरी पीएचसी प्रभारी ने सिविल सर्जन को पत्र भेज कर दिशा निर्देश की मांग की है. पीएचसी प्रभारी ने कहा है कि बीडीओ ने 48 घंटे के अंदर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खाली करने का आदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि यह केंद्र अनाधिकृत रूप से यहां चलाया जा रहा है. सीएस को भेजे पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बंद किया गया तो ओपीडी के अलावा रूटीन टीकाकरण बाधित हो जायेगा. उन्होंन ेसीएस से मामले की समाधान की मांग की है. सीएस ने कहा कि इस मामले में डीएम से दिशा निर्देश लिया जायेगा.