नेपाल के 15 बाल श्रमिक घर लौटे
फोटो दीपक 39 नंबर————- दो महीने से सिकंदरपुर बाल गृह में रह रहे थे- नेपाल के सदस्य बाल गृह आये थे बच्चों को लेनेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर स्थित बाल गृह में रह रहे 15 बाल श्रमिक बुधवार को अपने घर नेपाल के रौटहट जिला लौट गये. इन सभी को ले जाने के लिए नेपाल प्रशासन व मैत्री […]
फोटो दीपक 39 नंबर————- दो महीने से सिकंदरपुर बाल गृह में रह रहे थे- नेपाल के सदस्य बाल गृह आये थे बच्चों को लेनेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर स्थित बाल गृह में रह रहे 15 बाल श्रमिक बुधवार को अपने घर नेपाल के रौटहट जिला लौट गये. इन सभी को ले जाने के लिए नेपाल प्रशासन व मैत्री नेपाल के सदस्य बाल गृह पहुंचे थे. करीब दो माह से ये सभी बच्चे यहां रह रहे थे. इन्हें बाल श्रम के दौड़ान छुड़ाया गया था. जिला बाल कल्याण समिति को बच्चों ने पूछताछ के दौरान अपने घर का पता बताया था. इसका सत्यापन कराने के बाद कल्याण विभाग के निदेशक से आदेश प्राप्त कर इन सभी बच्चों को इनके घर भेजा गया. इस दौरान समिति अध्यक्ष संजय भाई, सदस्य सह अधिवक्ता मो सफदर अली, वंदना शर्मा, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे. बच्चों से कपड़ा लिया वापसबच्चों के जाने के क्रम में बाल गृह द्वारा उपलब्ध कराये गये गर्म कपड़े व अन्य सामान को वापस ले लिया गया. समिति सदस्य मो सफदर अली ने इसकी शिकायत जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक से की. इस संबंध में बाल गृह के संचालक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि क्षमता से अधिक बच्चे बाल गृह में रहते हैं. जब बच्चे यहां से जाने लगते हैं तो संस्था अपना सामान वापस लेती है और बच्चे को उनके सामान के साथ वापस भेजती है. संस्था के पास इसके लिए अतिरिक्त फंड नहीं है.